फेसबुक के दस साल पूरे होने पर अपने यूजर्स से गिफ्ट लेने के बजाय एक बहुत ही प्यारा सा गिफ्ट दिया है. इस गिफ्ट में फेसबुक ने आपको ऐसा फीचर दिया है जिसके द्वारा आप अब तक किए गए सभी पोस्ट के हाईलाइट्स को एक फिल्म के रूप में देख पाएंगे.
इस फिल्म का नाम “Look Back” वीडियो दिया गया है. इस वीडियो में आपको 20 सबसे ज्यादा लाइक की गईं तस्वीरें, स्टेटस और लाइफ इवेंट्स को म्यूजिक के साथ दिखाया जाएगा. इसकी शुरूआत आपके उस तस्वीर के साथ होगी जो आपने सबसे पहले फेसबुक पर लगाई होगी. यह थोड़ा दिलचस्प औऱ ज्यादा सेंटिमेंटल है क्योंकि आपकी बहुत ही पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी. इसकी एक झलक तो आपको भावुक भी बना सकती हैं जब आपके फेसबुक पर अपने first moment को देखेंगे.
आप अपने फेसबुक फिल्म को इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.- www.facebook.com/lookback
यानि फेसबुक आपके स्टार्ट से लेकर अब तक के कुछ अपलोड्स को अपने तरीके से दिखाएगा. यह थोड़ा दिलचस्प भी है. इसमें आपके अब तक किए गए लाइक, मोस्ट शेयर्ड और पॉपुलर फोटो का एक फिल्म तैयार किया गया जिसे आप देख सकते हैं और उस फिल्म को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.
फेसबुक के 10 साल के होने पर इसके संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने अपना वीडियो शेयर किया और बताया कि सभी यूजर्स अपने बीते साल को इसके जरिए देख सकते हैं.
No comments:
Post a Comment