Friday, March 21, 2014

What was your first tweet?

2006 में जब एक ऐसे प्लेटफार्म की शुरूआत हुई जो सिर्फ 140 कैरेक्टर्स में अपनी बात लिखने की इज़ाजत देता था. उस वक्त किसी को भी नहीं पता था कि कुछ लफ्जों में लोग इतनी बड़ी बड़ी बातें कह जाएंगे.

हम बात कर रहे हैं सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर की. किसी ने सोचा भी नहीं था कि आठ साल बाद यह सोशल नेटवर्किंग साइट ऐसा प्लेटफार्म बन जाएगा जहां पर लोग नए नए आइडियाज दे सकेंगे, सेलिब्रिटीज और बड़ी हस्तियों से डायरेक्ट कनेक्ट हो जाएंगे और अपनी भावनाओं को इतनी आजादी से व्यक्त कर पाएंगे.

ट्विटर अपना 8वां जन्मदिन सेलिब्रट कर रहा है. इस अवसर पर ट्विटर ने लोगों से उसके साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया है. इस जन्मदिन पर ट्विटर ने लोगों को उनके पहले ट्विट (#FirstTweet) को देखने का मौका दिया है और लोगों को इस हैश टैग के साथ रिट्वीट भी करने के लिए भी कहा है.



आप सिर्फ अपना ही नहीं, यह भी देख सकते हैं कि आपके पसंदीदा सेलिब्रिटी, पसंदीदा कॉमेडियन, स्टार और दोस्तों ने  पहली बार ट्वीटर पर क्या लिखा था. आप भी अपना #FirstTweet देख सकते हैं. आपको बस इस लिंक पर क्लिक करना है.http://first-tweets.com


इस लिंक को ओपने करने के बाद आप जिस किसी व्यक्ति का भी #FirstTweet देखना चाहते हैं बस उसका @USERNAME टाइप करना है.