Sunday, June 07, 2015

ऐसा देश जहां पढ़ाई के लिए ना कोई गरीब ना कोई अमीर...इसे ही तो कहते हैं #रामराज्य

‪#‎रामराज्य‬ के दूसरे एपिसोड में ऐसे देश की बात जहां पढाई के लिए ना कोई अमीर है ना ही कोई गरीब.. जहां 99 फीसदी बच्चें सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं. कभी जंगलो के लिए मशहूर फिनलैंड में आज शिक्षा के क्षेत्र में रामराज्य हैं जहां 'Free & Equal Education To All' यानि सभी के लिये मुफ्त और एक जैसी शिक्षा व्यवस्था है. ना ही ड्रेस की फिक्र ना ही किताबों की और ना ही फीस की...इसे हो तो कहते हैं रामराज्य. सबसे अहम बात है कि यहां पर टीचर्स ट्रेनिंग मास्टर्स के बाद होती है जिसमें दाखिला लेना काफी मुश्किल होता है. यहां डॉक्टर और ऑफिसर से ज्यादा बच्चें टीचर बनना चाहते हैं. अगरआपने ये एपिसोड मिस कर दिया है तो यहां देख सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

ABP न्यूज स्पेशल: फिनलैंड में है शिक्षा में 'रामराज्य'