Wednesday, October 30, 2013

सलमान खान से क्यों नाराज हैं उनके फैंस?

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिविटीज नहीं करते लेकिन जब बात उनके फैंस की हो तो फिर पीछे कैसे रहते.

जैसे ही सलमान को यह पता चला कि बिग बॉस शो को लेकर लोगों में उनके प्रति नाराजगी है तो उन्होंने अपने फैंस को ट्विट करके समझाने की कोशिश की.

सलमान खान को अपनी पलकों पर बिठाकर रखने वाले फैंस को क्या हो गया कि वे अचानक ही उनसे नाराज हो गए और ट्विट पर जमकर अपने हीरो की आलोचनाएं करने लगे. उनके फैंस का कहना था कि बिग बॉस का होस्ट होने के नाते सलमान खान को प्रतिभागियों को एक नजरिये से देखना चाहिए ना कि अपने व्यक्तिगत रिश्तों के आधार पर.

दरअसल, इस हफ्ते बिग बॉस में वीकेंड शो के दौरान सलमान खान बिग बॉस के घर की सदस्य तनीषा मुखर्जी का पक्ष लेते देखे गए. घर के अंदर लग्जरी बजट कार्य के दौरान तनीषा मुखर्जी और कुशाल टंडन में झगडा हुआ...इस दौरान तनीषा ने कुशाल पर हाथ भी उठाया..जबकि कुशाल चुपचाप वहां से चले गए. लेकिन बाद में कुशाल ने तनीषा को खूब बुरा भला कहा. और तनीषा चुपचाप सुनती रहीं.

हालांकि इस घर में इस तरह की हरकतें होती रहती हैं. लेकिन जब बात तनीषा की हुई तो सलमान चुप ना रह सके. अजय देवगन और काजोल सलमान के फैमिली फ्रेंड्स है.. शायद इस नाते सलमान ने तनीषा का पक्ष लिया हो.

बात चाहें जो भी हो लेकिन अपने हीरो को गलत साइड लेते हुए देख लोग का गुस्सा बाहर तो आना ही था. सलमान ने कुशाल को नसीहत देते हुए कहा कि वे इस तरह की बातें करते हुए बहुत ही बदतमीज लग रहे थे. घर से बाहर जाने के बाद अपने गलत छवि को सुधारना बहुत ही मुश्किल होगा कुशाल के लिए.

सलमान ने इस दौरान अपने व्यक्तिग अनुभवों का हवाला भी दिया कि उनकी एक दो गलतियों को वे आज तक सुधार नहीं पाए. सिर्फ इतना ही नहीं शो के दौरान सलमान इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने इस सीजन के बाद इस शो की मेजबानी ना करने की बात भी कह डाली.

सलमान पूरे शो में तनीषा के पक्ष में बोलते रहे. जब गौहर ने कुशाल के बारें में कुछ कहना चाहा तो सलमान ने उन्हें यह कहकर चुप करा दिया कि यह कुशाल और तनीषा का मामला है. सलमान का कहना था कि कुशाल को बोलने से पहले यह सोच लेना चाहिए कि वे किसके बारे में बोल रहे हैं. कुशाल ने जिस तरह बदतमीजी से बात की इससे लोगों में गलत मैसेज जा रहा है..जबकि सलमान ने तनीषा को कुछ नहीं कहा. घर में महिला सदस्यों से बात करने का यह पहला मामला नहीं है..इससे पहले अरमान कोहली भी काम्या पंजाबी को गालियां दे चुके है और उन्हें डिवोर्सी भी बुला चुके हैं.

इस बात पर सलमान ने कभी रिएक्ट नहीं किया. सलमान का कहना था कि अरमान ने काम्या का पैर पकड़कर माफी मांगी इसलिए उन्हें इस मामले में बोलने की जरूरत नहीं पड़ी.

सलमान का यह रवैया उनके फैंस को नागवार गुजरी है. फैंस ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया डाली.

बिग बॉस की एक दर्शक प्रीति दीक्षित ने लिखा कि पूरे एपिसोड में सलमान खान डायरेक्टली http://abpnews.newsbullet.in/movies/25-more/58230-2013-10-29-03-48-14तनीषा मुखर्जी का पक्ष लेते नजर आए. यह निराशाजनक है.

अंशिका ने लिखा, हमें पता है कि कुशाल टंडन गलत हैं...पर तनीषा की इतनी ज्यादा साइड लेकर सलमान अनफेय़र कर रहे हैं.

एक दर्शक ने तो यह भी लिखा है कि बिग बॉस में पहले दिन से ही अरमान कोहली महिला सदस्यों के प्रति अनादर करते दिख रहे हैं, लेकिन सलमान ने कुछ भी नहीं कहा है.

निमीता राय ने सलमान को ट्विट करके अपनी नाराजगी जताई और लिखा कि शो के दौरान सलमान पूरी तरह तनीषा की तरफदारी करते नजर आए...वो भी सिर्फ इसलिए कि तनीषा और अरमान सलमान खान के अच्छे फैमिली फ्रैंड्स हैं.

सलमान खान अपने फैंस को नाराज कैसे होने देते. उन्होंने भी ट्विटर के जरिए लोगों को समझाने की कोशिश की.सलमान ने यह भी लिखा,"यदि किसी महिला के साथ कोई बुरा व्यवहार करता है तो सभी महिला एवं पुरूषों को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. यदि ऐसा नहीं कर रहे हैं तो अब जरूर करना चाहिए." साथ ही सलमान ने यह भी कहा कि अगर वह सोशल मीडिया पर सिर्फ कुछ अच्छी तस्वीरों या फिर अपनी फीलिंग को शेयर करने के लिए आते हैं. लेकिन जब उन्होंने लोगों का मैसेज देखा तो लगा कि उन्हें रिप्लाई करना चाहिए.

अब हमें क्या पता सलमान कि आपने अचानक देखा और लोगों का जवाब दिया या फिर आप अपनी फैन फॉलोविंग को नाराज नहीं करना चाहते है. बात चाहें जो भी हो, सलमान खान को एक बात तो समझ आ गई होगी कि लोग तब तक ही पलकों पर बिठाते हैं जब तक उन्हें लगे कि आप अच्छे काम कर रहे हैं, नहीं तो लोग विलेन बनाने में देर नहीं लगाते.